"कमरा मेरा स्वर्ग"

"अगर मैं कहीं होने की सबसे ज़्यादा चेष्टा करता हूं तो वो है मेरा कमरा"


बाहरी दुनियां की आडंबर और नाटक से थक कर मेरे व्यथित मन, सुकून और सहजता की दरकार की तृप्ति की लालसा से अपने घर के उस कमरे में आने की आतुरता और गतिविधि से यह भाव स्वतः घटती है अंततः मेरा कमरा, जो मेरा स्वर्ग है क्योंकि वहां मैं, मैं होता हूं, किताबें होती हैं और केवल सच्चाई।।

कमरे में प्रवेश करते ही, तरह तरह की किताबों और कंप्यूटर के ब्राउजर में खुले ज्ञानकोष और विकिपीडिया जैसे खोज उपकरणों को देखकर एक अलग ही सहजता का अनुभव होता है। बाहरी दुनियां की अम्लीय वर्षा से संरक्षण के लिए छाता है मेरा कमरा, तमाम असमानताओं और सामाजिक दबाव की औषधि है मेरा कमरा।।

अगर मैं कहीं होने की सबसे ज़्यादा चेष्टा करता हूं तो वो है मेरा कमरा, मैं मेरे अस्तित्व को और वर्तमान की महत्ता का अनुभव करता हूं, अपने विचारों को पिरोता हूं, सच्चाई को आत्मसात करता हूं, घर मेरे लिए कहीं स्वर्ग है तो वो है मेरा कमरा जहां मैं अपने यर्थाथ रूप से रूबरू हो पाता हूं।।

 

Comments

Popular Posts