"कमरा मेरा स्वर्ग"
"अगर मैं कहीं होने की सबसे ज़्यादा चेष्टा करता हूं तो वो है मेरा कमरा"
कमरे में प्रवेश करते ही, तरह तरह की किताबों और कंप्यूटर के ब्राउजर में खुले ज्ञानकोष और विकिपीडिया जैसे खोज उपकरणों को देखकर एक अलग ही सहजता का अनुभव होता है। बाहरी दुनियां की अम्लीय वर्षा से संरक्षण के लिए छाता है मेरा कमरा, तमाम असमानताओं और सामाजिक दबाव की औषधि है मेरा कमरा।।
अगर मैं कहीं होने की सबसे ज़्यादा चेष्टा करता हूं तो वो है मेरा कमरा, मैं मेरे अस्तित्व को और वर्तमान की महत्ता का अनुभव करता हूं, अपने विचारों को पिरोता हूं, सच्चाई को आत्मसात करता हूं, घर मेरे लिए कहीं स्वर्ग है तो वो है मेरा कमरा जहां मैं अपने यर्थाथ रूप से रूबरू हो पाता हूं।।
Comments
Post a Comment
ᴘʟᴇᴀsᴇ ᴋᴇᴇᴘ ᴠɪsɪᴛɪɴɢ